चोरों के निशाने पर RLP नेता: MP हनुमान बेनीवाल के जूते, MLA नारायण की गाड़ी और इंदिरा का बैग ले भागे
ravinder singh report

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में आमजन ही नहीं बल्कि सांसद और विधायक भी बदमाशों के निशाने पर हैं. खासकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के नेता चोरों के निशाने पर ज्यादा है. जयपुर के चांदपोल बाजार में तीन दिन पहले नागौर के मेड़ता से आरएलपी विधायक इंदिरा बावरी (MLA Indira Bawari) की गाड़ी से हैंड बैग चोरी हुआ था. वहीं उसके चंद घंटों के बाद ही चोरों ने जालपुरा स्थित MLA क्वाटर्स में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल (MP Hanuman Beniwal) के घर में नकबजनी की वारदात कर डाली. चोर यहां से नगदी और ज्वेलरी के साथ सांसद के जूते भी चुरा ले गए. करीब छह माह पहले चोर सांसद हनुमान बेनीवाल के भाई एवं खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल (MLA Narayan Beniwal) की श्यामनगर थाना इलाके के विवेक विहार से गाड़ी चुरा ले गए थे. चोरों ने सांसद के घर के कोने-कोने को खंगाला. चोर यहां से नगदी और ज्वेलरी के साथ ही सांसद के घर में बाथरूम में लगे नल और सेनेट्री का सामान भी चुरा ले गए. यही नहीं चोर सांसद हनुमान बेनीवाल के जूते भी ले भागे. हैरानी की बात यह है कि सांसद का यह बंगला जालूपुरा थाने से महज 30 मीटर की दूरी पर स्थित है. बताया जा रहा है कि बदमाश बंगले में दीवार फांदकर घुसे थे. चोरी की वारदात का पता चलने के बाद सांसद हनुमान बेनीवाल ने उसी रात को ट्वीट कर जयपुर पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. जयपुर में अब तक आरएलपी के तीन नेता चोरों का निशान बन चुके हैं.