सावित्री बाई फुले जयंती समारोह एक जनवरी को।
Girish Saini Reports
रोहतक। येस वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से नव वर्ष के मौके पर एक जनवरी 2023 को माता सावित्री बाई फुले जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र सैनी ने बताया कि इस समारोह में प्रदेश भर से सैनी समाज के सभी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी भाग लेंगे। इस दौरान महात्मा ज्योतिराव फुले निशुल्क कोचिंग इंस्टिट्यूट, सुखपुरा चौक, रोहतक का वार्षिक महोत्सव भी मनाया जाएगा। निर्भया केस में पैरवी करने वाली सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृद्धि कुशवाहा तथा कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। समारोह में इनकम टैक्स ट्रिब्यूनल के पूर्व उपाध्यक्ष नरेश कुमार सैनी गेस्ट ऑफ होनर के रूप में उपस्थित रहेंगे। यह समारोह सुखपुरा स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले सामुदायिक केंद्र में सुबह 11 बजे से शुरू होगा।