एमडीयू के सांस्कृतिक दल का अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन, 12 इवेंट्स में पुरस्कार पाए तथा तीन कैटेगरी में ट्रॉफी जीती

Girish Saini Report

एमडीयू के सांस्कृतिक दल का अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन, 12 इवेंट्स में पुरस्कार पाए तथा तीन कैटेगरी में ट्रॉफी जीती

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक दल ने 24 से 28 फरवरी तक जैन यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु में आयोजित अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 इवेंट्स में पुरस्कार प्राप्त किए तथा तीन कैटेगरी में ट्रॉफी जीती। निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने बताया कि एमडीयू टीम ने फाइन आर्ट्स इवेंट्स में ओवरआल ट्रॉफी जीती। थिएटर इवेंट्स में रनरअप ट्रॉफी जीती तथा लिटरेरी इवेंट्स में सेकंड रनर-अप जीतने में कामयाबी हासिल की। एमडीयू टीम ने वन एक्ट प्ले, माइम, रंगोली, मेहंदी तथा क्ले मॉडलिंग में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। स्किट, फॉक डांस, डिबेट, फोटोग्राफी, ऑन द स्पॉट पेंटिंग तथा कोलाज में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया। एलोक्यूशन इवेंट में एमडीयू टीम ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस एमडीयू टीम के टीम प्रभारी सहायक निदेशक (युवा कल्याण) डॉ. प्रताप राठी थे। गौरतलब है कि एमडीयू टीम ने 12 इवेंट्स में भाग लिया तथा सभी इवेंट्स में पुरस्कार जीते। डॉ. जगबीर राठी ने कहा कि एमडीयू टीम का यह अनूठा कीर्तिमान रहा। एमडीयू कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह ने एमडीयू टीम को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी है। कुलपति ने कहा कि एमडीयू सांस्कृतिक दल की इस शानदार उपलब्धि के लिए छात्र एवं युवा कल्याण टीम बधाई के पात्र है। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने इस शानदार उपलब्धि के लिए टीम एमडीयू को बधाई दी है।