अश्लील वीडियो कॉल कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 16 लाख रुपये से ज्यादा ठगे, गिरोह में शामिल आरोपी गिरफ्तार।

Girish Saini Reports

अश्लील वीडियो कॉल कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 16 लाख रुपये से ज्यादा ठगे, गिरोह में शामिल आरोपी गिरफ्तार।

रोहतक। साईबर थाना टीम ने साइबर ठगों द्वारा अश्लील वीडियो कॉल कर वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 16 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी की वारदात को हल करते हुए गिरोह में शामिल आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को अदालत में पेश कर सात दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। प्रभारी साईबर थाना निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 01.10.2022 को सेक्टर-3 रोहतक निवासी गणपत राय की शिकायत पर जांच में सामने आया कि 20.9.2022 को गणपत राय के पास मोबाइल नं. 7855935665 से व्हाटसअप पर एक मैसेज आया। जिसका गणपत राय ने जवाब नहीं दिया। 28 सितंबर को गणपत के पास एक वॉइस कॉल आया व एक अश्लील वीडियो भेजा गया। जिसके बाद एक लड़की ने आडियो कॉल कर गणपत राय को अपनी बातों में बहकाते हुए वीडियो कॉल कर अश्लील हरकतें की। कुछ देर बाद गणपत राय के पास अश्लील वीडियो भेजकर 85 हजार रुपये की मांग की। वीडियो को डिलीट करने के नाम पर व सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर गणपत राय से बार बार और ज्यादा पैसों की मांग करने लगे। गणपत राय डर के कारण उनके कहे अनुसार पैसे देता रहा। 29 सितंबर को साइबर ठग ने सीबीआई ऑफिस दिल्ली से इंस्पेक्टर बनकर गणपत राय से मोबाइल पर बात करते हुए कहा कि आपका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसकी सजा 8 साल और 44 लाख रुपये है। इसे यूट्यूब से डिलीट करवाने के लिए गणपत राय को एक मोबाइल नंबर देकर बात करने को कहा। गणपत राय ने फोन किया तो साइबर ठग ने यूट्यूब हेड प्रमोटर बनकर बात की। वीडियो को डिलीट करने के लिए उन्होंने 1,51,000 रुपये मांगे। और कहा कि जिसमें से 1 लाख बाद में वापिस मिल जाएंगे। गणपत ने उनके कहे अनुसार दिए हुए खातों में पैसे डलवा दिए। इसके बाद साइबर ठग फिर से गणपत को वीडियो डिलीट करने के नाम पर ब्लैकमेल करते रहे। गणपत ने कुल 16,29,000 हजार रुपये अपने खाते से साइबर ठगों के बताए अलग-अलग खातों में उनके कहे अनुसार डलवा दिए। मामले की जांच साइबर थाना निरीक्षक धनबीर सिंह ने की। जांच के दौरान 13.12.2022 को गिरोह में शामिल आरोपी मुसलीम उर्फ तडीया उर्फ समीर निवासी खैंचातान जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।