नेशनल साइंस कॉन्क्लेव 27 से।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 27-28 मार्च को नेशनल साइंस कॉन्क्लेव 2023 का आयोजन करेगा। साइंस फॉर सोसायटी विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय, उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है। एमडीयू के शोध निदेशक एवं इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. अनिल के छिल्लर ने बताया कि पूर्व सहकारिता मंत्री एवं हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष ग्रोवर बतौर मुख्यातिथि नेशनल साइंस कॉन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे। प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं पीडीएम यूनिवर्सिटी बहादुरगढ़ के कुलपति प्रो. अशोक के बक्शी बतौर की-नोट स्पीकर उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे तथा कुलपति प्रो. राजबीर सिंह उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करेंगे। डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा उद्घाटन सत्र में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रो. छिल्लर ने बताया कि यह कार्यक्रम टैगोर सभागार में सुबह 9.30 बजे से प्रारंभ होगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलो, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के लगभग एक हजार विद्यार्थी, शोधार्थी, प्राध्यापक शिरकत करेंगे।