पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने विद्यार्थियों से किया विज्ञान के जरिए राष्ट्र एवं समाज सेवा में अपना समर्पण देने का आह्वान, साइंस फॉर सोसायटी विषय पर साइंस कांक्लेव 2023 शुरू।

Girish Saini Reports

पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने विद्यार्थियों से किया विज्ञान के जरिए राष्ट्र एवं समाज सेवा में अपना समर्पण देने का आह्वान, साइंस फॉर सोसायटी विषय पर साइंस कांक्लेव 2023 शुरू।

रोहतक। विज्ञान जीवन का आधार है। युवा विज्ञान के क्षेत्र में मेहनत के साथ अध्ययन करें, भविष्य की चुनौतियों का सामना करते हुए राष्ट्र एवं समाज के विकास में अपना योगदान दें। यह उद्गार पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर ने सोमवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में साइंस फॉर सोसायटी विषय पर आयोजित साइंस कॉन्क्लेव 2023 का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी निदेशालय, उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा सरकार द्वारा प्रायोजित इस दो दिवसीय साइंस कॉन्क्लेव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष ग्रोवर ने विद्यार्थियों को विज्ञान के जरिए राष्ट्र एवं समाज सेवा में अपना समर्पण देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में भारत हमेशा से उन्नत रहा है। कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत ने वैक्सीन बनाई, जो भारत ही नहीं अन्य देशों में भी कारगर साबित हुई। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने साइंस कॉन्क्लेव 2023 के उद्घाटन सत्र में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि विज्ञान समाज के लिए ही बना है। विज्ञान के बिना किसी भी चीज की परिकल्पना तक नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि आज विद्यार्थियों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करना जरूरी है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर एमडीयू में हर वर्ष साइंस कॉन्क्लेव आयोजित करने की घोषणा करते हुए कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों के भ्रमण के लिए एमडीयू के विभाग, प्रयोगशालाएं, खेल मैदान खुले हैं। उन्होंने कहा कि विज्ञान द्वारा भविष्य की चुनौतियों से पार पाया जा सकता है। शिक्षाविद एवं पीडीएम यूनिवर्सिटी बहादुरगढ़ के कुलपति प्रो. अशोक के बक्शी बतौर की-नोट स्पीकर इस कार्यक्रम में शिरकत की। अपने व्याख्यान में उन्होंने विद्यार्थियों को विज्ञान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया और जीवन में आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया। डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने भी जीवन में विज्ञान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को विज्ञान में अपनी रुचि जगाने के लिए प्रेरित किया। शोध निदेशक एवं इस कार्यक्रम के समन्वयक प्रो. अनिल के छिल्लर ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। डा. पूजा गुलाटी ने उद्घाटन सत्र में मंच संचालन किया। डा. ऋतु पसरीजा ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार, डीन, सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, डीन, फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़, डीन, फैकल्टी ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज प्रो. संजू नंदा, डीन, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रो. युद्धवीर सिंह समेत एमडीयू के अधिकारी, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी, संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी, रोहतक एवं आसपास के स्कूलों के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे