अर्पण संस्थान में डाउन सिंड्रोम डे मनाया
Girish Saini Reports

रोहतक। जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित अर्पण मानसिक दिव्यांग संस्थान में मंगलवार को डाउन सिंड्रोम डे मनाया गया। संस्थान इंचार्ज नीलम कटारिया ने बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों अनुराधा, कुणाल, ज्योति, विनोद, अजय आदि ने हाथ पर रंग से छाप लगाकर पेंटिंग बनाई। सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक रंगबिरंगी पेंटिंग बनाई। सभी विद्यार्थियों को संस्थान की तरफ़ से कलर पैक उपहार में दिए गए। इस मौके पर अर्पण संस्थान का स्टाफ मौजूद रहा।