पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने मीडिया फेस्टिवल में लिया भाग, न्यूज रीडिंग में आशीष तृतीय, फोटो कैप्शन राइटिंग में भावना द्वितीय।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत में आयोजित प्रेरणा-2023 मीडिया फेस्टिवल में भाग लिया। विभाग के विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन इवेंट्स में पुरस्कार प्राप्त किए। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा सुश्री आशीष ने न्यूज रीडिंग इवेंट में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। वहीं छात्रा भावना ने फोटो कैप्शन राइटिंग इवेंट में द्वितीय तथा छात्र उत्सव ने पेज मेकिंग लेआउट डिजाइनिंग में तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। इस विभागीय टीम के प्रभारी सहायक प्रोफेसर डॉ. नवीन कुमार थे। टीम समन्वयक शोधार्थी रविकांत तथा कमलजीत थे। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरीश कुमार ने टीम सदस्यों को इस मीडिया इवेंट में प्रतिभागिता तथा पुरस्कार प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई दी है। विभाग के प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने भी टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।