नॉन टीचिंग की टीम ने कब्जाया क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब, टीचिंग टीम रही रनर अप।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित एम्पलाइज की दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नॉन टीचिंग की कैप्टन राज की टीम ने इस प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमाया तथा कैप्टन डा. हरकेश सहरावत की टीचिंग टीम रनर अप रही। मडूटा प्रधान डा. विकास सिवाच तथा गैर शिक्षक कर्मचारी संघ प्रधान जयबाग मलिक ने विजेता टीम तथा रनर अप टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डा. विकास सिवाच ने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं विश्वविद्यालय में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने इस खेल प्रतियोगिता में खेलने वाली हर शिक्षक एवं कर्मी को बधाई दी। डा. विकास सिवाच ने कहा कि खेल में जीत से ज्यादा प्रतिभागिता अहम है। गैर शिक्षक कर्मचारी प्रधान जयबाग मलिक ने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता में एम्पलाइज की सात टीमों ने भाग लिया, जो कि ऐतिहासिक है। उन्होंने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा का आभार जताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन विवि परिसर में खेलों को बढ़ावा देने का हर संभव प्रयास कर रहा है। इस मौके पर गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के महासचिव सुरेश कौशिक, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, पूर्व प्रधान रणधीर कटारिया, फूलकुमार बोहत व निरंजन कुमार, पीआरओ पंकज नैन, बलजीत अहलावत समेत दोनों टीमों के खिलाड़ी एवं अन्य शिक्षक एवं कर्मी मौजूद रहे। फाइनल मैच कैप्टन राज की नॉन टीचिंग की टीम तथा कैप्टन डा. हरकेश सहरावत की टीचिंग टीम के बीच हुआ। इस कड़े मुकाबले में नॉन टीचिंग की टीम विजेता बनी तथा टीचिंग टीम दूसरा स्थान प्राप्त करते हुए रनर अप रही। नॉन टीचिंग की तरफ से ऋषि सैनी, नरेन्द्र शिलक व राज ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया तथा प्रवीण दलाल तीन विकेट लेते हुए मैन ऑफ द मैच बने। योगेन्द्र सिवाच योगी, राजेश पंवार व पंकज नैन ने दो-दो विकेट लिए। टीचिंग टीम की तरफ से डा. विपिन, नवीन, आशीष, अरूण, नवीन, सुखबीर, अनिल सांगवान, हरकेश व मंजीत ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।