खेल से जुड़ने और विवि परिसर में खेल संस्कृति को स्थापित करने में योगदान देने का आहवान किया कुलपति ने।
Girish Saini reports

रोहतक। स्वस्थ रहो, व्यस्थ रहो, मस्त रहो का मूल मंत्र महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एम्पलाइज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह में शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों को दिया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य अमूल्य धन है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा एवं स्वस्थ दिमाग निवास करता है। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू एम्पलाइज से खेल से जुड़ने और विवि परिसर में खेल संस्कृति को स्थापित करने में अहम योगदान देने का आहवान किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर एम्पलाइज वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का वार्षिक बजट साढ़े तीन लाख रुपए से पांच लाख रुपए बढ़ाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने की दिशा में विवि प्रशासन बजट को आड़े नहीं आने देगा। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तथा विजयी रहने वाले सभी प्रतिभागी एम्पलाइज को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय में खेल को बढ़ावा देने के लिए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने खेल को जीवन के लिए महत्त्वपूर्ण बताते हुए इसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि खेल स्वस्थ वातावरण का निर्माण करते हैं, जिससे एम्पलाइज की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है। कुलपति की धर्मपत्नी डा. शरणजीत कौर तथा कुलसचिव की धर्मपत्नी डा. अरूणा तनेजा ने बतौर विशिष्ट अतिथि इस पारितोषिक वितरण समारोह में शिरकत की। एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ प्रधान जयबाग मलिक ने स्वागत भाषण दिया। महासचिव सुरेश कौशिक ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं आभार जताया। अधीक्षक सुरेश पाल राठी ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट तथा सेवानिवृत खेल निदेशक डा. देवेन्द्र सिंह ढुल बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शामिल हुए। कार्यक्रम में उप निदेशिका खेल डा. शंकुतला बैनीवाल, गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के सह सचिव सुनील सैनी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, पूर्व प्रधान रणधीर कटारिया, सुमेर अहलावत, निरंजन कुमार निन्नी समेत अन्य कर्मचारी, शिक्षकगण, खेल प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी मौजूद रहे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों को सम्मानित किया। रस्साकसी में मुख्य सुरक्षा अधिकारी बलराज सिंह बल्लू की टीम प्रथम रही। वॉलीवाल में पीआरओ पंकज नैन की टीम प्रथम स्थान पर आई तथा क्रिकेट में कैप्टन राज की टीम प्रथम स्थान पर आने पर सम्मानित की गई। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, जैवलीन थ्रो, शाट फुट, हैमर थ्रो, लांग जंप, रिले रेस, डिस्कस थ्रो, मटका दौड़, एम्पलाइज के बच्चों की दौड़, बैडमिंटन, शतरंज समेत अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें एमडीयू के शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।