मुख्यमंत्री ने किया विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारित भवन का उद्घाटन
Girish Saini Reports

रोहतक। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को एमडीयू में विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारित भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में दयानंद सेंटर फॉर वैदिक एंड यौगिक स्टडीज तथा यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विश्वविद्यालय को इन तीन नई विकास कार्य परियोजनाओं के लिए बधाई दी। विवेकानंद पुस्तकालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर मुख्यमंत्री के साथ रहे। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इन तीनों परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी मुख्यमंत्री को दी। विश्वविद्यालय पुस्तकालय सुविधाओं बारे लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक ने ब्रीफिंग दी। इस मौके पर पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, शिक्षाविद् डॉ. सीता राम व्यास, रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, चीफ वार्डन बॉयज प्रो. सत्यवान बरोदा, चीफ वार्डन कन्या छात्रावास प्रो. सपना गर्ग समेत विवि अधिकारी, लाइब्रेरी स्टाफ, जिला उपायुक्त यशपाल, एडीसी महेन्द्र पाल, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा समेत अन्य जिला अधिकारी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि विवेकानंद पुस्तकालय विस्तारण भवन का निर्माण 8.5 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया गया है। ये दो मंजिला भवन आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे। इस विस्तारित भवन में 3 रीडिंग हॉल की व्यवस्था है। दयानंद सेंटर फॉर वैदिक एंड योगिक स्टडीज का निर्माण 6.6 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत तथा यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज का निर्माण 9.5 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से किया जाएगा।