फिल्म पान सिंह तोमर के राइटर संजय चौहान का निधन
palak sharma report

इरफान खान की अवॉर्ड विनिंग फिल्म पान सिंह तोमर के राइटर संजय चौहान का निधन। 62 साल की उम्र में ली अंतिम सांस। संजय लिवर की बीमारी से पीड़ित थे। तबीयत खराब होने पर उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, उन्हें बचाया न जा सका।12 जनवरी को उनका निधन हो गया। पान सिंह तोमर के अलावा उन्होंने साहेब बीवी गैंगस्टर, मैंने गांधी को नहीं मारा, धूप और आई एम कलाम जैसी फिल्में भी लिखी थीं।