IIT KANPUR: आईआईटी तैयार करेगा आर्थिक सुरक्षा विशेषज्ञ, ई-मास्टर्स डिग्री के लिए तैयार किया कोर्स

कानपुर आईआईटी कानपुर अब दुनिया को आर्थिक क्षेत्र में सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से विशेषज्ञ तैयार करेगा।

IIT KANPUR: आईआईटी तैयार करेगा आर्थिक सुरक्षा विशेषज्ञ, ई-मास्टर्स डिग्री के लिए तैयार किया कोर्स

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), ब्लॉक चेन और मशीन लर्निंग पर आधारित वित्तीय प्रणाली भी यहां विकसित की जाएगी। इन तकनीकों के जरिये आर्थिक क्षेत्र को भविष्य में संभावित खतरों से बचने में मदद मिलेगी। इसके लिए संस्थान ने क्वांटिटेटिव फाइनेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट कोर्स तैयार किया हैनए कोर्स को संस्थान ने ई-मास्टर्स डिग्री को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। यह कोर्स ऑनलाइन है। इसे एक से तीन वर्ष के बीच पूरा किया जा सकेगा। पेशेवर भी इसमें दाखिला ले सकते हैं। इसमें अर्थशास्त्र, जटिल यौगिक (कॉम्प्लेक्स डेरिवेटिव), बड़े डाटा के विश्लेषण समेत ट्रेजरी और क्रेडिट जैसे 10 मॉड्यूल शामिल हैं। कोरोना के बाद संस्थान का फोकस डिजिटलीकरण पर है। वर्तमान में एआई और मशीन लर्निंग का उपयोग निवेश, चैटबॉट और अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम किया जा रहा है। ब्लॉक चेन, मशीन लर्निंग, मार्केट और डाटा इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव मॉडलिंग आदि जैसी तकनीकों पर स्मार्ट फैसले लेने वाले पेशवरों की अच्छी मांग को देखते हुए संस्थान ने इस कोर्स को डिजाइन किया है।