IND vs SA Playing XI: उमरान मलिक और अर्शदीप करेंगे डेब्यू? पहले टी20 में ये हो सकती है भारतीय टीम की प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत पहुंच चुकी है।

दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नौ जून को खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली और अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी करने वाले केएल राहुल टीम की कमान संभालेंगे। बड़े खिलाड़ियों के टीम इंडिया में नहीं होने का मतलब यह नहीं है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम उसे हल्के में लेगी। भारत के पास केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी खिलाड़ी अभी भी टीम में हैं। राहुल ने अपनी कप्तानी में लखनऊ को एलिमिनेटर में पहुंचाया था तो हार्दिक की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम चैंपियन बनी। दोनों हाल के समय में काफी क्रिकेट खेलकर और कप्तानी कर टीम इंडिया से जुड़ रहे हैं। इसका फायदा भारतीय टीम को मिलेगा। भारत ने ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ को फिर से मौका दिया है। इन तीनों के लिए आईपीएल का 15वां सीजन कुछ खास नहीं रहा। गायकवाड़ और किशन ने रन तो बनाए, लेकिन उनके प्ररदर्शन में निरंतरता की कमी थी। वेंकटेश तो एक-दो मैचों को छोड़कर पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म दिखे। सीरीज में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक पर सबकी नजरें होंगी। हार्दिक और कार्तिक इस आईपीएल के बेस्ट फिनिशर थे। एक तरफ हार्दिक ने संभलकर अपनी टीम को जीत दिलाई तो दूसरी ओर कार्तिक ने तूफानी पारियां खेलीं। कार्तिक की बल्लेबाजी की बदौलत ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम क्वालीफायर-2 तक पहुंच पाई। ये दो खिलाड़ी इस साल होने वाले कई द्विपक्षीय सीरीज के अलावा एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप के लिए अहम होंगे। सीरीज के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक और पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह को भी चुना गया है। उमरान ने लगातार 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सबको हैरान किया। वहीं, अर्शदीप सधी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। अब देखना है कि पहले टी20 में किसे मौका मिलता है। दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक। पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक/अर्शदीप सिंह।