कश्मीर में ख़ुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर दौरा करने वाला शख़्स गिरफ़्तार

anant tripathi report

कश्मीर में ख़ुद को पीएमओ का अधिकारी बताकर दौरा करने वाला शख़्स गिरफ़्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुजरात के एक व्यक्ति को खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर पेश करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है. गिरफ़्तार किए गए व्यक्ति की पहचान किरण भाई पटेल के तौर पर हुई है. वो गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि उसे क्रिमिनल इनवेस्टिगेटिव डिपार्टमेंट ने दो मार्च को जानकारी दी थी कि खुद को पीएमओ दफ्तर में एडिशनल डायरेक्टर बताने वाला शख़्स कश्मीर आ रहा है. ये जानकारी मिलते ही श्रीनगर पुलिस ने एक टीम का गठन कर श्रीनगर में स्थित फाइव स्टार होटल ललित पहुंची जहां किरण भाई पटेल ठहरे थे. पुलिस ने पटेल से कुछ सवाल पूछे लेकिन उनके जवाब पर पुलिस को शक हुआ. पुलिस पटेल को निशात पुलिस स्टेशन ले आई, जहां पुलिस के सामने पटेल ने अपना अपराध क़ुबूल लिया. पटेल को 3 मार्च 2023 को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर बताया है कि पटेल पीएमओ नई दिल्ली में एडिशनल डायरेक्टर रूप में अपने आप को पेश करता रहे हैं. लेकिन वो वहां किसी पद पर नहीं हैं. छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें पॉडकास्ट दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर (Dinbhar) देश और दुनिया की बड़ी ख़बरें और उनका विश्लेषण करता समसामयिक विषयों का कार्यक्रम. दिनभर: पूरा दिन,पूरी ख़बर समाप्त पुलिस ने बताया है कि पटेल से दस फ़र्ज़ी विजिटिंग कार्ड और और दो मोबाइल फ़ोन ज़ब्त किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक़ पटेल 17 मार्च तक पुलिस रिमांड पर हैं. पुलिस ने पटेल के खिलाफ निशात पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 419,420,467,468 और 471 का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने ये भी बताया है कि उसने कई संबंधित लोगों से इस बारे में जांच की. पुलिस ने ये भी बयान में बताया है कि मामले की तफ्तीश अभी शुरुआती दौर में है. पूरी जांच के बाद ही आगे कोई जानकारी साझा की जाएगी . पटेल के ख़िलाफ़ गुजरात में और भी तीन मामले दर्ज हैं. पटेल कश्मीर में कई हेल्थ रिसॉर्ट्स पर सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की निगरानी में सैर सपाटे पर गए थे जहां उन्होंने कई वीडियो बनाकर अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किए थे. इस दौरान पटेल को सिक्योरिटी और बुलेटप्रूफ गाड़ी भी दी गई थी. इंटेलिजेंस विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि पटेल गिरफ्तारी से पहले खुद को पीएमओ में एडिशनल डायरेक्टर के तौर पर दो बार कश्मीर आ चुके थे. उनका ये भी कहना था कि जब पटेल दूसरी बार कश्मीर आए थे तो उनको सर्विलांस पर रखा गया था. उनका ये भी कहना था कि दूसरे ट्रिप पर उनका परिवार भी उनके साथ था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटेल हर ट्रिप पर कश्मीर आकर अलग-अलग बहाने से सुविधाएं लेते थे और सैर-सपाटा करते थे. पटेल के खिलाफ दर्ज पुलिस शिकायत में बताया गया है कि ये व्यक्ति पैसे और सुविधाएं ऐंठना चाहता था पटेल की गिरफ्तारी की ख़बर बीते गुरुवार को उस समय सामने आई जब उन्हें श्रीनगर की एक अदालत में पेश किया गया. इंटेलिजेंस के इसी वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कश्मीर जैसी जगह पर सुरक्षा के हवाले से ये एक बड़ी चूक है. सोशल मीडिया पर किरण पटेल को सुरक्षा देने और सरकार को गुमराह करने के लेकर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि क़रीब 11 साल पहले जावीद ख़ान नाम के एक व्यक्ति को भी गुमराह करने के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था.