हिंदू कॉलेज के विद्यार्थियों ने लिया कार्यशाला में भाग।

Girish Saini Reports

हिंदू कॉलेज के विद्यार्थियों ने लिया कार्यशाला में भाग।

रोहतक। लाल नाथ हिंदू महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा की अध्यक्षता में एनएसएस इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों ने एमडीयू में आयोजित एक दिवसीय सेंसटाइजेशन फार यूथ कार्यशाला में भाग लिया। जिसमे व्याख्यान, रैली व पोस्टर- स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय नशामुक्त भारत रहा। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रजनी कुमारी ने बताया कि एनएसएस स्वयंसेवकों सागर, केशव, माधव, यश, रिंपी, गीतू, सतीश, अनिल, राहुल ने पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें केशव ने द्वितीय तथा यश व माधव ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस मौके पर एमडीयू के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो. राजकुमार एवं एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ सोनू व डॉ अंजू ने केशव, माधव और यश को पुरस्कृत किया। उन्हें प्रमाण पत्र और 750 व 300 - 300 रूपये की नगद धनराशि प्रदान की गई। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने विजेता प्रतिभागियों तथा कार्यक्रम अधिकारियों डॉ. रजनी कुमारी व डॉ. प्रवीण शर्मा को बधाई दी।