सहकारी समिति चुनाव:इंद्रगढ़ के सीताराम गुर्जर बने अध्यक्ष
sangeeta report

नवसृजित सहकारी समिति इंद्रगढ़ में बुधवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्य पद के लिए चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए। निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार शर्मा और रोहित शर्मा के अनुसार सीताराम गुर्जर नरपतियावास को अध्यक्ष व सीताराम मीणा इंद्रगढ को उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया। क्षेत्रीय विधायक गोपाल मीणा व प्रधान एडवोकेट रामफूल गुर्जर तथा सरपंच संमता मीणा ने निर्वाचित सदस्य,अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को शुभकामनाएं देकर किसानों के हित में काम करने की बात कही।