गीत-संगीत-नृत्य के सुंदर समागम के साथ यूनिफेस्ट 2023 का आगाज, कुलपति ने किया साहित्य तथा संस्कृति के जरिए सामाजिक रूपांतरण के प्रयास का आह्वान।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 41वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल यूनिफेस्ट 2023 का शानदार आगाज शनिवार को टैगोर सभागार में हुआ। गीत-संगीत-नृत्य का सुंदर समागम यूनिफेस्ट 2023 के उद्घाटन समारोह में देखने को मिला। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस तीन दिवसीय इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल का उद्घाटन किया। कुलपति ने इस अवसर पर साहित्य तथा संस्कृति के जरिए सामाजिक रूपांतरण का प्रयास किए जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के उत्थान में तथा समाज में संवेदनशील माहौल सृजन में संस्कृति कर्मियों की विशेष भूमिका है। एमडीयू की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कुलपति ने कहा कि एमडीयू की सांस्कृतिक प्रतिभाओं ने भारत ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी उपलब्धियों का परचम लहराया है। यूनिफेस्ट 2023 के उद्घाटन सत्र में कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने पूर्व कुलपति ब्रिगेडियर ओपी चौधरी तथा प्रो. एल एन दहिया, पूर्व रजिस्ट्रार प्रो. प्रीत सिंह, प्रो. एसपीएस दहिया, प्रो. खजान सिंह सांगवान, प्रो. एसपी वत्स तथा डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज को सम्मानित किया। इस मौके पर रोहतक तथा हरियाणा के नामी कलाकारों एवं संस्कृति कर्मियों को भी शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित गायक व एमडीयू एलुमनस कुमार विशु ने अपने सुरीले भजन तथा गाने से कार्यक्रम में मधुर स्वर लहरियां बिखेरी। कुमार विशु ने कहा कि एमडीयू के सांस्कृतिक मंच से उनकी संगीत की कॅरियर यात्रा शुरू हुई। अपने संबोधन के दौरान भावुक हुए कुमार विशु ने 37 वर्ष पूर्व राष्ट्रीय युवा महोत्सव में एमडीयू का प्रतिनिधित्व कर गजल व गायन में जीते स्वर्ण पदक का स्मरण किया। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने कार्यक्रम के बारे में बताते हुए स्वागत भाषण दिया। रजिस्ट्रार प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने युवा महोत्सव के महत्व को उकेरा। उन्होंने मधुर गीत भी सुनाया। कार्यक्रम संचालन निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने किया। उद्घाटन समारोह में एमडीयू की योग टीम ने नरेश अहलावत की अगुवाई में शानदार योग प्रस्तुति दी। हरियाणा समूह नृत्यों की प्रस्तुति ने हरियाणा की सांस्कृतिक विशिष्टता प्रदर्शित की। आभार प्रदर्शन आयोजन सचिव प्रो. दिव्या मल्हान ने किया। कार्यक्रम में एमडीयू की प्रथम महिला डॉ. शरणजीत कौर, एमडीयू एलुमनस एसोसिएशन ऑफ हरियाणवीज इन ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष सेवा सिंह रेढु, कुरुक्षेत्र विवि के निदेशक सांस्कृतिक मामले डॉ. महासिंह पूनिया, मदवि के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, सेवानिवृत प्राध्यापक, शहर के गणमान्य नागरिक, एमडीयू कर्मी, संबद्ध महाविद्यालयों के टीम प्रभारी, प्राध्यापक एवं सदस्य, आयोजन समिति सदस्य आदि मौजूद रहे। सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी तथा छात्र कल्याण कार्यालय टीम ने आयोजन की जिम्मेदारी संभाली। यूनिफेस्ट 2023 की झलकियां- एमडीयू एलुमनस तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमार विशु ने जहां शानदार भजन प्रस्तुति से आध्यात्मिकता का संचार किया, वहीं रूमानी गीत से युवा वर्ग को झूमा दिया। खचाखच भरे टैगोर सभागार में युवा वर्ग का उत्साह-उल्लास इस इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल को वास्तव में यूथ बनाने में कामयाब रहा। हरियाणा के प्रतिष्ठित संस्कृति कर्मियों को कार्यक्रम में शाल ओढ़ाकर सम्मानित कर मकर संक्रांति पर्व को सार्थक किया गया। यूनिफेस्ट 2023 में टैगोर सभागार, राधाकृष्णन सभागार, फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर तथा टैगोर सभागार गैलेंट्री गैलरी में विभिन्न इवेंट्स आयोजित किए गए।