पोस्टर निर्माण में कोमल, स्लोगन लेखन में आकाश व साहिल ने मारी बाजी।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पोस्टर मेकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यातायात के नियमों के पालन के विचारों को कला के माध्यम से प्रस्तुत करना लाभदायक है। जहां एक चित्र एक साथ हजारों शब्द कह सकता है, वहीं एक स्लोगन भी हजारों शब्दों को अपने में समेट सकता है। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में कोमल प्रथम, रिंपी दूसरे तथा नेहा व मधु तीसरे स्थान पर रहे। स्लोगन लेखन में आकाश व साहिल ने प्रथम, रिंपी ने दूसरा तथा कोमल व हिमांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. सुमित दहिया व हर्षिता छिकारा ने निभाई। इस मौके पर डॉ.नीलम मग्गू, डॉ. अंजू देशवाल, राजेश गहलावत, डॉ. सुमित दहिया, डॉ. प्रदीप कुमार सहित अन्य प्राध्यापक तथा विद्यार्थी मौजूद रहे।