बजरंगबली तो हूं नहीं जो सीना चीर दिखा दू ,कि यही राम सीता को बसा रखा है

न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट

बजरंगबली तो हूं नहीं जो सीना चीर दिखा दू ,कि यही राम सीता को बसा रखा है
बजरंगबली तो हूं नहीं जो सीना चीर दिखा दू ,कि यही राम सीता को बसा रखा है

भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का यूपी चुनाव को लेकर गाया गया गाना काफी सुर्खियां बटोर रहा है। 'यूपी में का बा' गाने को लेकर बीजेपी नेता, अब उनपर सपा का एजेंट होने का आरोप लगा रहे हैं, जिसे लेकर अब नेहा सिंह राठौर ने पलटवार किया है।

उन्होंने कहा है कि वो बजरंगबली तो हैं नहीं कि सीना चीर के दिखा दें कि वो सपा का एजेंट नहीं हैं।

'नेहा सिंह राठौर ने कहा कि एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के लोग उनके बारे में सपा प्रमुख अखिलेश यादव को बता रहा हैं, वो मुझे जानते तक नहीं तो वो सपा की एजेंट कैसे हो गईं। उन्होंने अपने गाने में सरकार की बात की है।

नेहा राठौर ने कहा- "विश्वास करो यार, एक-एक लाइन के मेरे बोल सुनो, अगर मैं सपा के गाना गाती तो मै कहती कि आएंगे तो हमारे भैया ही। मीडिया के लोगों ने. प्रेस कांफ्रेंस में पीछे गाना बज रहा है, अखिलेश यादव को पता ही नहीं है कि नेहा सिंह राठौर कौन है? कैसी एजेंट बनी हूं कि वहां के मुखिया को भी नहीं पता है कि ये एजेंट है कौन?

उन्होंने आगे कि वो बजरंग बली तो हैं नहीं कि सीना चीर के दिखा दें कि यही राम और सीता बसाए रखा है। राठौर ने कहा कि उनके गाने में जनता की बात कही गई है। वहां ना अखिलेश जी हैं ना योगी जी हैं। उन्होंने कहा- "ना तो अखिलेश जी मेरे मौसी के बेटे हैं ना मोदी जी-योगी जी हमारे कुछ अपने लगते हैं, हैं तो दोनों नेता ही, जीत जाएंगे तो हमारा क्या हो जाएगा"।
बता दें कि नेहा सिंह राठौर भोजपुरी में अपने लोकगीतों के लिए जानी जाती हैं। अपने गानों में जनता की आवाज देती दिखी हैं। इसी को लेकर वो लगातार राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के निशाने पर रही हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के समय भी उनका गाना काफी फेमस हुआ था।