एमकेजेके में स्वयंसेविकाओं ने निकाली नेत्रदान जागरूकता रैली।

Girish Saini Reports

एमकेजेके में स्वयंसेविकाओं ने निकाली नेत्रदान जागरूकता रैली।

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में जारी एनएसएस के सात दिवसीय यूनिवर्सिटी लेवल शिविर (गर्ल्स) के पांचवे दिन की शुरुआत स्वयंसेविकाओं ने योग व ध्यान केंद्रित करने से की। इसके पश्चात नेत्रदान से संबंधित एक रैली का आयोजन किया गया, जिसमे सभी स्वयंसेविकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। रैली में डॉ. आर. एस चौहान व चीफ नेत्र अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा तथा अन्य ने हरी झंडी दिखा कर नेत्रदान रैली की शुरुआत की। इसके बाद डॉ. विनोद कुमार ने स्वयंसेविकाओं को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। शाम के सत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सभी स्वयंसेविकाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ एवं सुमन कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।