डांस प्रतियोगिता में जन्नत, अदविका, वैदिका, भव्य व चित्राक्षी बने विजेता।

Girish Saini Reports

डांस प्रतियोगिता में जन्नत, अदविका, वैदिका, भव्य व चित्राक्षी बने विजेता।

रोहतक। नगर निगम रोहतक और एलपीएस बोसार्ड के संयुक्त तत्वावधान में एक डांस प्रतियोगिता का आयोजन पुरानी आईटीआई मौदान स्थित शहीद मदन लाल धींगड़ा कम्युनिटी सेंटर में किया गया। जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के 200 बच्चों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि मेयर मनमोहन गोयल, सीनियर डिप्टी मेयर राजकुमार सहगल, समाजसेवी राजेश जैन, अंशुल पठानिया ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन पल्लवी तुषार हांडा ने किया। इस प्रतियोगिता में कैटेगरी-1 में जन्नत प्रथम , दैनिक दूसरे व माही तीसरे स्थान पर रही। कैटेगरी-2 में अदविका प्रथम, सार्थ दूसरे व वर्तिका तीसरे, कैटेगरी-3 में वैदिका प्रथम, रिद्धी व जयनिशा दूसरे तथा अलिशा तीसरे स्थान पर रहे। कैटेगरी-4 में भव्य पहले, मानसी दूसरे व कीशिका तीसरे तथा कैटेगरी-5 में चित्राक्षी पहले, खवेश दूसरे व विशाखा तीसरे स्थान पर रहे। इस मौके पर राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल सहित अन्य मौजूद रहे।