एमकेजेके की छात्राओं ने करौंथा में ग्रामीणों को किया जागरूक।
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में जारी राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन का आगाज एरोबिक्स से हुआ। स्वयं सेविकाओं को संबोधन में एनएसएस नेशनल अवॉर्डी हरीश पेलक ने एनएसएस का असली उद्देश्य समझाते हुए बताया कि एनएसएस एक सोच है ,विचार है और एक जीवन शैली है। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को बताया कि आज देश को जान देने वालों की आवश्यकता नहीं, बल्कि देश को सही ढंग से जानने वालों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हमें सर्वप्रथम खुद को बदलने की आवश्यकता है, फिर देश तो अपने आप ही बदल जाएगा। इंटरनेशनल मिशन सेव एनवायरनमेंट एज पॉजिटिव थॉट के सदस्य मनोज सहरावत ने स्वयं सेविकाओं को खुद से व देश से प्रेम करने की सीख दी। इसके बाद स्वयं सेविकाओं ने करौंथा गांव की आंगनवाड़ी में नारी सशक्तिकरण के मुद्दे पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसके बाद स्वयंसेविकाओं ने नारी सशक्तिकरण, एकता, देशप्रेम और स्वच्छता के नारे लगाते हुए ग्राम करौंथा में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया। उसके बाद सेंट्रल बैंक रीजनल ऑफिस के आईटी हेड आशीष सिंह और असिस्टेंट मैनेजर अरुण पावड़िया ने कैशलेस ट्रांजैक्शन एंड डिजिटल इंडिया अवेयरनेस प्रोग्राम पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग ,क्यूआर कोड, एटीएम कार्ड आदि के फायदे और नुकसानों की जानकारी दी। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ व सुमन कुमारी ने सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर उनका धन्यवाद किया।