उपायुक्त यशपाल 16 फरवरी को करेंगे गांव बसाना की चौपाल का उद्घाटन

Girish Saini Reports

उपायुक्त यशपाल 16 फरवरी को करेंगे गांव बसाना की चौपाल का उद्घाटन

रोहतक। उपायुक्त यशपाल 16 फरवरी को जिला के गांव बसाना में चौपाल का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी देते हुए रामसरण दास भ्याना ट्रस्ट के चेयरमैन सुमित भ्याना ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा उक्त चौपाल का जीर्णोद्धार का कार्य जिला प्रशासन के सहयोग से संपन्न किया गया है। उन्होंने बताया कि जीर्णोद्धार के कार्य पर लगभग पांच लाख रुपए की राशि खर्च की गई है। उन्होंने बताया कि उनका ट्रस्ट मुख्य रूप से बुजुर्गों के लिए कार्य कर रहा है। ताकि वृद्धावस्था में बुजुर्गों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि बसाना की चौपाल में बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए एलसीडी लगाई गई है। इसके अलावा इसमें एक छोटी लाइब्रेरी भी बनाई गई है ताकि पढ़ने के शौकीन लोग अपने अध्ययन को जारी रख सकें। इस चौपाल के दोनों कवर्ड एरिया वातानुकूलित है और ओपन हाल में सेफ्टी ग्रिल लगाई गई है। चौपाल में बुजुर्गों के लिए ट्रस्ट द्वारा नई कुर्सियां उपलब्ध करवाई गई है। परिसर में पौधारोपण भी किया गया है। इसके अलावा चौपाल में फर्स्ट एड बॉक्स भी बनाया गया है, जिसमें सामान्य दवाइयां उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि उपायुक्त यशपाल 16 फरवरी को दोपहर 12:30 बजे गांव बसाना की चौपाल का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वे गांव के बुजुर्गों से बातचीत भी करेंगे। इससे पहले ट्रस्ट द्वारा गांव बसाना में ही आधुनिक सुविधाओं से लैस पुस्तकालय भी बनाया जा चुका है।