एमकेजेके में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

Girish Saini Reports

एमकेजेके में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ भीम सिंह दहिया रहे।इस संगोष्ठी के अन्य वक्ता प्रोफेसर सतपाल सिंह दहिया , प्रोफेसर जयवीर सिंह हुड्डा ,प्रोफेसर हेमा दहिया रहे। यह संगोष्ठी मॉर्निंग सेशन से लेकर अलग-अलग टेक्निकल सेशन तक चली। इसमें रेनु हूड़ा एक टेक्निकल सैशन की चेर्पर्सन रही और अंत में वेलेडिक्ट्री सेशन के साथ समापन हुआ। इस संगोष्ठी में 125 डेलिगेट्स , स्कॉलर्स और प्रतिभागियों ने भाग लिया। संगोष्ठी के अंत में प्राचार्य डॉ रश्मि लोहचब ने सभी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय “भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का अंग्रेजी साहित्य” रहा।