वैश्य एजुकेशन सोसायटी का 103वां स्थापना दिवस समारोह 16 फरवरी को
Girish Saini Reports

रोहतक। उत्तर भारत की प्रमुख शिक्षण संस्थान वैश्य एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित वैश्य हाई स्कूल की आधारशिला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 16 फरवरी 1921 को रखी थी। सोसायटी के महासचिव राजेंद्र बंसल ने बताया कि सोसायटी द्वारा 103वां स्थापना दिवस समारोह 16 फरवरी को धूम-धाम व भव्य तरीके से महाराजा अग्रसेन ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह के मुख्यातिथि समाजसेवी उद्योगपति विनय कुमार जैन होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के प्रधान नवीन कुमार जैन करेंगे। इस मौके पर मार्च पास्ट, पीटी तथा खेलकूद के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। संस्थान के शिक्षा, खेल जगत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।