हिंदू कॉलेज के एनएसएस शिविर के छठे दिन सड़क सुरक्षा निकाली जागरूकता रैली।
Girish Saini reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज की एनएसएस इकाईयों के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा की अध्यक्षता में सात दिवसीय शिविर के छठे दिन स्वयंसेवकों ने सुबह योगा एवं मेडिटेशन किया। इस दौरान ग्रामवासी भी शामिल हुए। स्टेट एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. दिनेश कुमार एवं उनके सहयोगी डॉ. अमित ने शिविर का औचक निरीक्षण करते हुए स्वयंसेवकों की संख्या, सक्रियता और बेहतरीन ढंग से कैंप के आयोजन के लिए कॉलेज के एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. रजनी कुमारी एवं प्रवीण शर्मा को बधाई दी। उन्होंने एनएसएस के माध्यम से चरित्र निर्माण, नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक गुणों को अपने चरित्र में समाहित कर राष्ट्रीय सेवा के लिए स्वयंसेवकों का आह्वान किया। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया। एमडीयू के ताइक्वांडो कोच डॉ. अशोक कुमार ने आत्म रक्षा विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि खासकर बच्चियों तथा महिलाओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग देने की आवश्यकता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को आत्मरक्षा के गुर भी सिखाए। डीआईटीआर से डॉ. जितेंद्र कुमार एवं प्रवीण ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। एनआरएस गवर्नमेंट कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर प्रवीण कुमार ने स्वयंसेवकों को तनाव प्रबंधन के तरीके बताए। वहीं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रविंद्र सिंह ने नशा मुक्त भारत विषय पर अपने विचार रखे। इस दौरान ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा विषय पर गांव में जागरूकता रैली भी निकाली। मंच संचालन हिमानी ने किया।