नए जिले बनाने पर खाचरियावास बोले-सीएम गहलोत ने एक और छक्का मारा

ravinder singh report

नए जिले बनाने पर खाचरियावास बोले-सीएम गहलोत ने एक और छक्का मारा

मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास की प्रेसवार्ता राजस्थान क्षेत्रफल में सबसे बड़ा प्रदेश है 100 KM तक ज्यादा दूरी हो गई वहां सुविधा देने के लिए पूरा तंत्र एक साथ मिलता है तो लोग खुश होता है आम आदमी में खुशी है अब राजस्थान में 50 जिले हो गए है अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी सरकार जनकल्याणकारी होती है सरकार की जिम्मेदारी है नफ़े-नुकसान से ऊपर उठकर काम करने की मुख्यमंत्री ने फिर एक बार छक्का मारा है राजस्थान का डवलपमेंट होगा अब राजस्थान की सरकार काम के नाम पर जानी जाती है