शोभायात्रा में भारत की सांस्कृतिक विरासत की मनोहारी छटा बिखरी।

Girish Saini Reports

शोभायात्रा में भारत की सांस्कृतिक विरासत की मनोहारी छटा बिखरी।

रोहतक। अनेकता में एकता तथा सांस्कृतिक विविधता में भारतीयता की मनोहारी छटा बिखेरते हुए सोमवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर के तहत सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों से आए एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने अपने राज्य के पारंपरिक परिधानों में सज-धजकर, नाचते गाते हुए, पूरे उल्लास, उत्साह, जोश और जुनून के साथ शिरकत की। अपने राज्यों के गीत संगीत पर झूमते हुए स्वयंसेवकों की यह शोभा यात्रा एमडीयू परिसर के इंटरनेशनल स्टूडेंट्स हॉस्टल से शुरू हुई। पूरे परिसर में पदयात्रा करते हुए इस शोभायात्रा का समापन कुलपति निवास स्थान पर हुआ। डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर तथा एनएनएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राजकुमार की अगुवाई में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों के सहयोग से यह शोभा यात्रा निकाली गई। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एनएसएस स्वयंसेवकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय एकता शिविर में समूचा भारत ही जीवंत हो उठा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है। इस मौके पर विशिष्ट आमंत्रित अतिथि प्रतिष्ठित शिक्षाविद एवं हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि के कुलपति प्रो. कुलदीप अग्निहोत्री ने कहा कि भारत की ताकत इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विविधता तथा बहुलतावादी सभ्यता है। कुलपति निवास पर एनएसएस स्वयंसेवकों का लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया। तदुपरांत, राधाकृष्णन सभागार में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रो. कुलदीप अग्निहोत्री बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने की। एनएसएस गीत गायन के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ। भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत तथा सतरंगी सांस्कृतिक छटा कार्यक्रम में बिखरी।