डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने संभाला डीन, एकेडमिक अफेयर्स पद का कार्यभार
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संस्कृत, पाली एवं प्राकृत विभाग के प्रोफेसर डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने बुधवार को एमडीयू के डीन, एकेडमिक अफेयर्स पद का कार्यभार संभाल लिया। डीन प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दी गई इस महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी को वो पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण भाव से निभाएंगे। विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विकास के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह का इस दायित्त्व के लिए विशेष आभार जताया। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा, डीन सीडीसी प्रो. ए.एस. मान, विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों एवं अन्य अधिकारियों ने प्रो. सुरेन्द्र कुमार का पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा हार्दिक बधाई दी।