हिंदू कॉलेज में वाईआरसी कैंप तथा सूर्य नमस्कार कार्यशाला संपन्न।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में जारी पांच दिवसीय जिला स्तरीय वाईआरसी कैंप तथा हरियाणा योग आयोग के सहयोग से आयोजित छह दिवसीय सूर्य नमस्कार कार्यशाला संपन्न हुई। समापन समारोह का संचालन कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश गहलावत एवं डॉ. शालू जुनेजा के देख रेख में किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने की। बतौर मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. अनिल बिरला ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमडीयू की वाईआरसी कोर्डिनेटर डॉ. अंजू धीमान, प्रबंध समिति के महासचिव जितेंदर महता, प्रबंधक श्याम कपूर, डॉ. के एल मालिक एवं डॉ आशा शर्मा मौजूद रही। डॉ. शालू जुनेजा ने पांच दिवसीय जिला स्तरीय कैंप एवं छह दिवसीय सूर्य नमस्कार कार्यशाला की गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. अनिल बिरला ने स्वयंसेवकों को आजीवन अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ. अंजू धीमान ने सभी स्वयंसेवकों को सूर्य नमस्कार से दिन की शुरुआत करने की बात कहते हुए मैं नहीं, तू ही वाक्य से उम्र भर जोड़ने के लिए आग्रह किया। मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों ने सभी स्वयंसेवकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच संचालन हिमानी धींगडा तथा अभिनव कत्याल ने किया। इस मौके पर डॉ. नीलम मग्गू, प्रवेश, प्रवीण, प्रशांत, दीपांशु, अंशु, ललित, पुलकित, हिमांशु आदि मौजूद रहे।