एमडीयू में होली मिलन समारोह आयोजित।

Girish Saini Reports

एमडीयू में होली मिलन समारोह आयोजित।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा उनकी पत्नी डॉ. शरणजीत कौर ने समस्त एमडीयू परिवार को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। कुलपति ने कहा कि होली सामाजिक समरसता आपसी प्रेम-भाईचारा, सद्भाव का पर्व है। उपायुक्त डॉ. यशपाल, पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, पीएलसी सुपवा के कुलपति गजेन्द्र चौहान, पूर्व कुलपति गुरूग्राम विवि डॉ. मार्कण्डेय आहूजा, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा व उनकी पत्नी अरूणा तनेजा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार, प्रॉक्टर प्रो. एससी मलिक, डीएसडब्लू प्रो. राजकुमार समेत विभिन्न संकायों के डीन, विभागाध्यक्ष, गैर शिक्षक कर्मचारी एवं शहर के प्रबुद्धजन इस होली मिलन समारोह में शामिल हुए। सभी उपस्थित जनों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया।