उपजिलाधिकारी सिरौली गौसपुर के ड्राइवर ने किया लेखपाल पर हमला
Report RAJESH SHARMA barabanki
तहसील सिरौलीगौसपुर में अनूप कुमार क्षेत्रीय लेखपाल सरायरज्जन में कार्यरत है 02/08/2022 मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे अनूप कुमार अपने तहसील प्रांगण स्थित निवास पर सरकारी कार्य निपटा रहा था कि निवास पर सिरौलीगौसपुर की उपजिलाधिकारी प्रिया सिंह का ड्राइवर परशुराम शराब के नशे में वहां आ धमका और लेखपाल अनूप कुमार से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा लेकिन जब लेखपाल ने उपजिलाअधिकारी के मुंह बोले ड्राइवर परशुराम को पैसे देने से मना किया तो नशे में धुत ड्राइवर परशुराम लेखपाल को मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देने लगा जब लेखपाल ने गाली ना देने के लिए मना किया तो वह लेखपाल पर ईंट से प्रहार कर दिया जिससे लेखपाल घायल हो गया और खून निकलने लगा तब वहां पर मौजूद क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा अनूप कुमार का बीच बचाव किया। तभी ड्राइवर परशुराम लेखपाल को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली। धमकी देते हुए वह बाहर की ओर चला गया लेखपालों का कहना है कि सिरौलीगौसपुर एसडीएम प्रिया सिंह का यह मुंह बोला ड्राइवर इसी तरह कई लेखपालों से एसडीएम का ड्राइवर होने का धौंस देता रहता है और लोगों से पैसे वसूला करता है। ऑन ड्यूटी पर हमेशा नशे में धुत रहता है जिसके कारण सभी लोग इससे परेशान रहते हैं। अब देखना यह है की खबर प्रकाशित होने के बाद मुंह बोले एसडीएम प्रिया सिंह के ड्राइवर परशुराम पर क्या कार्यवाही होती है।