वर्ल्ड एनर्जी सस्टेनेबिलिटी डे मनाया।

Girish Saini Reports

वर्ल्ड एनर्जी सस्टेनेबिलिटी डे मनाया।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभाग में सोमवार को वर्ल्ड एनर्जी सस्टेनेबिलिटी डे मनाया गया। पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश धनखड़ ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और वर्ल्ड एनर्जी सस्टेनेबिलिटी डे की महत्ता पर प्रकाश डाला। पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के प्रोफेसर डा. जगबीर सिंह कीर्ति ने इस अवसर पर- एनर्जी कंजर्वेशन स्ट्रेटीज एंड चैलेंज विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। डॉ. जगबीर सिंह ने विद्यार्थियों को भारत और विश्व स्तर पर पवन ऊर्जा, ज्वारीय ऊर्जा और भूतापीय ऊर्जा के परिदृश्य के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हमें पालन पोषण के लिए हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने अपने व्याख्यान में बायोडीजल और वनस्पति तेल आधारित ईंधन के विभिन्न पहलुओं को भी रेखांकित किया। आयोजन सचिव डॉ. रचना भटेरिया ने कार्यक्रम का संचालन किया। आयोजन सचिव डा. गीता ने समन्वयन सहयोग दिया। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. सुनील कुमार, डा. बबीता खोसला समेत विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे