एमडीयू कुलपति ने किया दिव्यांगजन संवेदी समाज बनाने का आह्वान, दिव्यांगता एवं मानवाधिकार सप्ताह का समापन।
Report g[r[sh saini

रोहतक, गिरीश सैनी। डिसेबिलिटी एज ह्यूमन डाइवर्सिटी थीम पर एमडीयू में आयोजित दिव्यांगता एवं मानवाधिकार सप्ताह का समापन शनिवार को टैगोर सभागार में पूर्ण अधिवेशन में हुआ। बतौर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस अवसर पर दिव्यांगजन संवेदी समाज बनाने का आह्वान किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि दिव्यांगजन के लिए बनाए आरपीडब्लूडी एक्ट के प्रावधानों का कड़ाई से पालन होना चाहिए। साथ ही, सतत प्रयासों के जरिए समाज में दिव्यांगजन को शिक्षा, रोजगार तथा गुणवत्तापरक जीवन के अवसर अवश्य मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि एमडीयू में 3 दिसंबर से मनाए गए इस सप्ताह से संवेदीकरण का जो बीज रोपित किया गया है, वो पूरे समाज-प्रदेश-राष्ट्र में पुष्पित-पल्लवित किए जाने की जरूरत है। हरियाणा वेलफेयर सोसायटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट की अध्यक्ष डॉ. शरणजीत कौर ने बतौर विशिष्ट अतिथि दिव्यांगजन को समाज में उनके हक तथा सम्मान का जीवन जीने का अधिकार सुनिश्चित करने की बात कही। भारतीय सांकेतिक भाषा को भी व्यापक रूप से प्रोत्साहन देने की बात उन्होंने कही। सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट ऑन रिकार्ड संचिता आइन ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। संचिता आइन ने दिव्यांगजन के कानूनी अधिकारों बारे जागृत किया। एमडीयू एलुमना, बधिर अधिवक्ता सौदामनी पेठे ने इस अवसर पर अपने विचार एवं अनुभव साझा किए। स्वागत भाषण कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने दिया। ग्रुप कमांडर, एनसीसी हेडक्वार्टर ब्रिगेडियर हरबीर सिंह ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में भाग लिया। सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज के निदेशक प्रो. राधेश्याम ने विकलांगता एवं मानवाधिकार सप्ताह में आयोजित गतिविधियों का सार प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में मूक-बधिर व्यक्तियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। टैगोर सभागार में हरियाणा वेलफेयर सोसायटी के मूक-बधिर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। एमडीयू के विद्यार्थियों ने भी विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। पूर्ण अधिवेशन में 3 दिसंबर से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम श्रृंखला की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। विजयी प्रतिभागियों की कृतियों की प्रदर्शनी भी अवलोकन के लिए टैगोर सभागार परिसर में लगाई गई। कार्यक्रम संचालन प्रो. दिव्या मलहान तथा डॉ. गुंजन मलिक ने किया। आभार प्रदर्शन डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने किया। एमडीयू के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज के निदेशक प्रो. राधेश्याम तथा हरियाणा वेलफेयर सोसायटी की परियोजना अधिकारी पल्लवी ने कार्यक्रम समन्वयन किया। एमडीयू के प्राध्यापक, विद्यार्थी, एनएसएस तथा वाईआरसी स्वयंसेवक, हरियाणा वेलफेयर सोसायटी के प्राध्यापक तथा विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे। इस विशेष विकलांगता एवं मानवाधिकार सप्ताह का आयोजन संयुक्त रूप से छात्र कल्याण कार्यालय, सीडीएस, विधि विभाग, मनोविज्ञान विभाग, शिक्षा विभाग, विजुअल आर्ट्स विभाग, यूथ रेड क्रॉस ने हरियाणा वेलफेयर सोसायटी के साथ किया। One attachment • Scanned by Gmail