सपा रालोद की सरकार बनी तो जेवर एयरपोर्ट का नाम बदलेगा - जयंत चौधरी
न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट
राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने शनिवार को जेवर के चौरोली गांव में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने यूपी में सपा-रालोद गठबंधन की सरकार बनने पर सभी युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया।
गुर्जर सम्राट मिहिर भोज को याद करते हुए कहा कि जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा जाएगा। जयंत चौधरी ने चौरोली में गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना के समर्थन में वोट मांगे।
प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की नीतियों ने किसानों, गरीबों और मजदूरों को बर्बाद कर दिया। प्रदेश में चारों ओर भ्रष्टाचार है। सभा को राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव बाबा हरदेव सिंह, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह, सपा जिलाध्यक्ष इंद्र प्रधान, पूर्व चेयरमैन औरंगजेब अली, धर्मेंद्र अग्रवाल, महेंद्र सिंह चौरोली आदि ने संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता हाजी इकबाल खां व संचालन भूपेंद्र चौधरी ने की।
इस संदर्भ मैं राजस्थान से उत्तर प्रदेश आये राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता एवं प्रदेश महासचिव पीयूष शर्मा ने कहा कि सभी प्रत्याशी विरोधी दल को कड़ी टक्कर दे रहे है और जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में बहुमत से सरकार बनेगी।