हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर जीवंत हुई यूनिफेस्ट 2023 में
Girish Saini Reports

रोहतक। हरियाणवी समूह गीतों ने रविवार को हरियाणा की सांस्कृतिक धरोहर को इंटर मदवि में चल रहे जोनल यूथ फेस्टिवल (यूनिफेस्ट 2023) में जीवंत कर दिया। गोकलगढ़ से चली गुजरिया... गीत की सुरीली धुन ने मदवि के टैगोर सभागार को गुंजायमान किया। यूनिफेस्ट 2023 के दूसरे दिन टैगोर सभागार में हरियाणवी समूह गीत, जनरल ग्रुप सांग, एकल नृत्य, पाश्चात्य गीत (एकल तथा समूह) की धूम रही। गीत-संगीत का मधुर संगम देखते ही बनता था। राधाकृष्णन सभागार में आयोजित वन-एक्ट प्ले में प्रतियोगी टीमों के प्रतिभागियों ने अपने अभिनय कौशल से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर प्रकाश डाला तथा सार्थक सामाजिक संदेश दिया। फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के स्टेज पर प्रतिभागियों ने पंजाबी, हिन्दी तथा हरियाणवी में काव्य अभिव्यक्ति दी। वहीं फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के दूसरे स्टेज पर -सदन की राय में न्यायपालिका लोकतंत्र की रक्षक है- विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने तर्क-वितर्क से इस ज्वलंत मुद्दे पर बेबाक अभिव्यक्ति दी। टैगोर सभागार के गैलेंट्री गैलरी में ललित कला इवेंट में बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, कोलाज, मेहंदी तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का संयोजन डीन, स्टूडेंट वेलफेयर, प्रो. राजकुमार ने किया। मंच संचालन निदेशक युवा कल्याण डॉ. जगबीर राठी ने किया। आयोजन सचिव का दायित्व सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी तथा प्रो. दिव्या मलहान (इमसॉर) ने निभाया। रविवार को यूनिफेस्ट 2023 के प्रथम सत्र में मदवि एलुमनस, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी कैप्टन शमशेर मलिक ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। अध्यक्षता एमडीयू पूर्व छात्र, प्रतिष्ठित अधिवक्ता बलवान सिंह सुहाग ने की। मदवि के खेल निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ढ़ुल बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इन तीनों अतिथियों ने संबोधन भी किया। यूनिफेस्ट 2023 के दूसरे दिन मदवि के विद्यार्थी संगठनों तथा विद्यार्थी अधिकारों के लिए समर्पित स्टूडेंट एक्टिविस्ट, स्टूडेंट यूनियन के पूर्व पदाधिकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में कैप्टन शमशेर मलिक, एडवोकेट बलवान सुहाग, परमजीत तहलान, अमित काजल, विक्रम डुमोलिया, अरविन्द गोस्वामी, दीपक धनखड़, सन्नी नारा, दीपक मलिक, अमित कुमार तथा डॉ. कुलदीप नारा शामिल रहे। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने अपने संबोधन में स्टूडेंट राइट्स एक्टिविस्ट के विश्वविद्यालय में योगदान का विशेष उल्लेख किया। निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने एमडीयू की विकास यात्रा का ब्यौरा प्रस्तुत किया। राजकीय महाविद्यालय, खेड़ी गुजरान के प्राध्यापक डॉ. सुनील शर्मा ने टैगोर सभागार में मंच संचालन सहयोग दिया। आभार प्रदर्शन प्रो. दिव्या मल्हान ने किया। मदवि तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक यूनिफेस्ट 2023 में शिरकत की।