महाशिवरात्रि पर दुग्ध वितरण कार्यक्रम आयोजित, युवा आप नेता पीयूष शर्मा ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत।

Girish Saini Reports

महाशिवरात्रि पर दुग्ध वितरण कार्यक्रम आयोजित, युवा आप नेता पीयूष शर्मा ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत।

जयपुर। महाशिवरात्रि के पावन पर्व के मौके पर पूरे देश के शिवालयों में सुबह से जलाभिषेक के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गई। जयपुर के मालवीय नगर बालाजी मोड़ पर इस पावन पर्व के मौके पर युवा छात्रों व क्षेत्र निवासियों द्वारा दुग्ध वितरण का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी के युवा नेता पीयूष शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत पूजन एवं बाबा महाकाल के स्वरूप चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। इसके बाद सर्वप्रथम बच्चों एवं बुजुर्गों को दुग्ध वितरित किया गया। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने दुग्ध प्रसाद ग्रहण किया। उपस्थित जन को संबोधित करते हुए पीयूष शर्मा ने कहा कि हमारे देश के सभी त्यौहार हमें एकजुट रहने और प्रेम व भाईचारे का संदेश देते हैं। उन्होंने कहा कि यह बड़े गौरव का विषय है कि हमारे देश में सभी धर्मों के लोग मिलजुल कर प्रत्येक त्योहार मनाते है। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक अजय जोनवाल, अक्षय मिश्रा, अशोक बेरवा, रविंद्र सिंह, अभिषेक पंचोली, निखिल, कैमरामैन श्याम सिंह पटेल, विशाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दुग्ध वितरण कार्यक्रम में लगभग 501 लीटर दुग्ध वितरित किया गया। One attachment =