**प्रीमियम वेडिंग एंड गिफ्ट एक्सपो शिमर 6 व 7 जनवरी को।*

ravinder singh report

**प्रीमियम वेडिंग एंड गिफ्ट एक्सपो शिमर 6 व 7 जनवरी को।*

नए साल की शुरुआत के साथ ही मकर संक्रांति का त्यौहार और वेडिंग सीजन की शुरुआत भी हो जाती है। इसी के मद्देनजर शिमर खास जयपुरवासियों के लिए लायें है साल का पहला लाइफस्टाइल एग्जिबिशन। जहा होंगे नए फैशन ट्रेंड्स, पैटर्न और भव्य शॉपिंग वैरायटी । सेलिब्रेशन ग्रुप द्वारा एक्सपो का 33 वा संस्करण वेडिंग एंड गिफ्ट की थीम पर आयोजित किया जा रहा है । एक्सपो का आयोजन 6 व 7 जनवरी को ,वैशाली नगर स्थित केसरी बाग बैंक्वेट , होटल काउंटी इन में आयोजित किया जाएगा ।इसमें 60 से ज्यादा स्टॉल्स होंगे। खास बेंगलुरु, कच्छ गुजरात, जालंधर , थाईलैंड, दिल्ली, बनारस, मुंबई ,कश्मीर,कोटा ,सुजानगढ़ व जयपुर सहित कई अन्य शहरों से महिला उद्यमी, मैन्युफैक्चरर्स, व यंग डिजाइनर्स अपने-अपने यूनिक कलेक्शन डिस्प्ले करेंगे । जिसमें भव्य फूड कोर्ट होगा।वह कई जाने माने फैशन एक्सपर्ट्स भी डिजाइनर्स से रूबरू होंगे। यहां खास ब्राइडल वियर, वेडिंग गाउन, वेस्टर्न, एथनिक, इंडोवेस्टर्न, मेंस वेयर, मेंस एक्सेसरीज, राजपूती पोशाक, पार्टी वियर, विंटर वियर, पश्मीना शॉल्स, लाइव प्लांट्स, मिनिएचर्स ,इंपोर्टेड कैनवास बैग, किड्स वेयर, डिजाइनर फुटवियर, हैंडलूम एंड सिल्क साड़ी, वेडिंग एंड कॉरपोरेट गिफ्ट्स, होम फर्निशिंग होंगे। एक्सपो का मुख्य आकर्षण डिजाइनर ज्वेलरी गैलरी है। साथ ही देश के हर शहर की क्राफ्ट , वेडिंग , कॉरपोरेट एवं मकर संक्रांति में अपने खास लोगो और परिवारजनों के लिए गिफ्ट की वाइड रेंज डिस्प्ले की जाएगी। विजिटर्स के लिए हर घंटे लकी ड्रा भी निकाले जाएंगे। एक्सपो में डिजाइनर्स अपने अपने कलेक्शन को रैंप वॉक के जरिए शोकेस करेंगे। एक्सपो का समय सुबह 11 से रात 8 बजे तक है।