प्रेमी ही निकला ब्लैकमेलर : इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो भेज कर युवती को कर रहा था ब्लैकमेल*

*प्रेमी ही निकला ब्लैकमेलर : इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक फोटो भेज कर युवती को कर रहा था ब्लैकमेल*

प्रेमी ही निकला ब्लैकमेलर : इंस्टाग्राम  पर आपत्तिजनक फोटो भेज कर युवती को कर रहा था ब्लैकमेल*

अजमेर 30 मई। युवती के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो के जरिए ब्लैकमेल कर रुपयों की मांग करने वाले आरोपी प्रेमी मकबूल खान उर्फ मुकुल पुत्र सुबान निवासी सूतरखाना थाना नसीराबाद अजमेर को आदर्श नगर थाना पुलिस ने साईबर सैल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया। अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि 12 मई को पीड़ित युवती ने एक रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसी के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बदनाम करने की धमकी देकर पैसे मांग रहा है। अब तक ₹5000 वह उसे दे चुकी। अभी भी वह व्यक्ति ₹26000 की ओर मांग कर रहा है। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान व सीओ दक्षिण सुनील सिहाग के निर्देशन एवं थानाधिकारी सुगन सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने साइबर सेल के सहयोग से आरोपी की पहचान कर आईटी एक्ट में ब्लैकमेलर मकबूल खान उर्फ मुकुल को गिरफ्तार कर गहनता से अनुसंधान किया। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भिजवाया गया है। *शादी में आए मजदूर के मोबाइल पर ओटीपी मंगा बनाई प्रेमिका के नाम की आईडी* मकबूल की शादी 10 मई को थी। घर पर पेंट करने के लिए आए मजदूर के मोबाइल पर उसने ओटीपी मंगाई और उससे युवती के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना ली। जिसका मजदूर को आभास भी नहीं हुआ। *युवती का मेमोरी कार्ड चुराया और शुरू किया धमकी व ब्लैक मेलिंग का खेल* एक दिन मौका पाकर मकबूल ने युवती का पर्स चुराकर उसमें से मेमोरी कार्ड निकाल कर पर्स फेंक दिया। मेमोरी कार्ड अपने फोन में लगाकर फोटो युवती को भेजने लगा। उन फोटो को सहेलियों को भेजने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगा। *युवती को भी पुलिस के नाम पर किया गुमराह* युवती ने ब्लैक मेलिंग की बात मकबूल उर्फ मुकुल को बताई तो उसने उल्टा इवती को डराया और कहा कि इंस्टा ग्राम अमेरिका से चलता है, ऐसे मामले में पुलिस कुछ नहीं कर सकती।ब्लैकमेलर को कुछ पैसे दे दो, पीछा छूट जाएगा। *ऐप से बनाई फर्जी पेटीएम रसीद* ब्लैकमेलर को देने स्वयं के खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए युवक ने युवती से पैसे लिए ओर स्पूफ ऐप के जरिए फर्जी पेमेंट रसीद बनाकर युवती को दिखा दिया। *साइबर सेल के कॉन्स्टेबल प्रवीण के आगे ब्लैकमेलर की नहीं पड़ी पार* साइबर सेल के कॉन्स्टेबल प्रवीण और आदर्श नगर थाने के कॉन्स्टेबल करतार सिंह ने दिन-रात मेहनत कर आरोपी को ढूंढ निकाला। आरोपी को जब उन्होंने पकड़ा तो वह बोला उसने सपने में भी नहीं सोचा था पुलिस उस तक पहुंच जाएगी। *ऐसे केसों में ज्यादातर पीड़िताओं के परिचित ही निकलते हैं ब्लैकमेलर* एसपी विकास शर्मा ने बताया कि वर्तमान में सोशल मीडिया के दौर में साईबर ब्लैक मेलिंग की घटनाओं में इजाफा हुआ है। चौंकाने वाली बात यह निकलकर आई कि ज्यादातर मामलों में पीड़िताओं के दोस्तों और रिश्तेदारों द्वारा ही ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया गया है। --------------