अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें छात्राएंः डॉ. टीना सिंह

Girish Saini Reports

अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें छात्राएंः डॉ. टीना सिंह

गुरूग्राम। एमडीयू के गुरूग्राम स्थित सेंटर फॉर प्रोफेशनल एंड अलाइड स्टडीज (सीपीएएस) में यूथ रेड क्रॉस द्वारा आर्टेमिस तथा डैफोडिल्स के सहयोग से पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम और स्तन स्वास्थ्य विषय पर स्वास्थ्य वार्ता का आयोजन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. टीना सिंह ने छात्राओं से संवाद करते हुए पीसीओएस के कारण, लक्षण और उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं को अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने के लिए कहते हुए किसी भी संदेह की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से खुल कर बात करने के लिए प्रेरित किया। डॉ. टीना सिंह ने कहा कि जब स्तन कैंसर का जल्दी पता चल जाता है और यह शरीर में कहीं और नहीं फैलता है, तो सापेक्ष उत्तरजीविता दर अधिक होती है। इसलिए शुरुआती पहचान के माध्यम से अपने स्वास्थ्य के बारे में सक्रिय होना बहुत महत्वपूर्ण है। रेडियोलॉजिस्ट और क्लिनिकल ब्रेस्ट इमेजिंग विशेषज्ञ डॉ. सुचाना कुशवाहा ने लड़कियों को 20 साल की उम्र में आत्म-परीक्षण करने के लिए कहा। डॉ. कुशवाहा ने स्तन कैंसर के खतरे से बचने के लिए 30 साल की उम्र में जोखिम मूल्यांकन और 40 साल की उम्र में मैमोग्राफी और अन्य चिकित्सकीय जांच की जरूरत पर जोर दिया। अंत में अतिथि वक्ताओं ने छात्राओं और शिक्षकों के प्रश्नों के उत्तर दिए। सीपीएएस के निदेशक डॉ. कैलाश कुमार ने पौधे भेंट कर अतिथि वक्ताओं का स्वागत किया। डॉ. सुनील देवी खरब ने कार्यक्रम का समन्वय किया एवं अतिथि वक्ताओं का धन्यवाद किया। इस अवसर पर संस्थान के सभी महिला शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्राएं मौजूद रही।