विधि विभाग में दो दिवसीय इंट्रा डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता शुरू।

Girish Saini Reports

विधि विभाग में दो दिवसीय इंट्रा डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता शुरू।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के विधि विभाग में मंगलवार को दो दिवसीय इंट्रा डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। डीन, स्टूडेंट वेल्फेयर प्रो. राजकुमार ने बतौर मुख्यातिथि इस मूट कोर्ट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रो. राजकुमार ने इस आयोजन के लिए विधि विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के कौशल को निखारती हैं उन्हें प्रोफेशनल बनाती हैं। उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग ले रही प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दी। विधि विभाग के अध्यक्ष डा. जितेन्द्र ढुल ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए मूट कोर्ट प्रतियोगिता की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता की कंवीनर डा. अनुसूया यादव इस आयोजन का समन्वयन-संचालन किया। डा. अनुसूया ने मुख्यातिथि का आभार जताया। इस प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से चार टीमें सेमिफाइनल राउंड में पहुंची। 22 मार्च को इस प्रतियोगिता का फाइनल होगा। इस मौके पर विधि विभाग के प्राध्यापक- डा. सोनू, डा. सत्यपाल, डा. जसवंत सैनी, डा. योगेन्द्र, डा. सुरेन्द्र दहिया, डा. प्रदीप लाकड़ा समेत विभाग के शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।