जीयू में राष्ट्रीय मीडिया संवाद कार्यक्रम में वैश्विक शक्ति केंद्र के रूप में उभरते भारत के समक्ष चुनौतियों एवं विकल्पों के साथ मीडिया की भूमिका पर हुआ मंथन

Girish Saini Reports

जीयू में राष्ट्रीय मीडिया संवाद कार्यक्रम में वैश्विक शक्ति केंद्र के रूप में उभरते भारत के समक्ष चुनौतियों एवं विकल्पों के साथ मीडिया की भूमिका पर हुआ मंथन

गुरुग्राम। राष्ट्रीय और सामाजिक महत्व के प्रासंगिक मुद्दों पर स्वस्थ विचार-विनिमय और रचनात्मक संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से गुरुग्राम विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग द्वारा आयोजित दूसरा राष्ट्रीय मीडिया संवाद कार्यक्रम वीरवार को संपन्न हुआ। जी-20: वैश्विक नेतृत्व के पथ पर भारत- मीडिया में धारणाएं और चुनौतियां विषयक इस दो दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया संवाद कार्यक्रम को छह सत्रों में विभाजित किया गया था। जिसमें देश भर से आए पत्रकारों, शोधार्थियों, मीडिया एवं सामाजिक अध्ययन से जुड़े विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य चिंतकों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने वैश्विक शक्ति केंद्र के रूप में उभरते भारत के समक्ष आने वाली चुनौतियों एवं विकल्पों के साथ मीडिया की भूमिका पर विस्तार से अपने विचार साझा किए । इस कार्यक्रम के समापन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर,विश्व संवाद केंद्र हरियाणा के सचिव राजेश कुमार और माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ,भोपाल के कुलपति प्रो. केजी सुरेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष, गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। अपने संबोधन में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि आने वाले 25 वर्षों के अंदर भारत देश विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि जी-20 की अध्यक्षता एक नए युग की शुरुआत है। नया भारत, विश्व का नेतृत्व करने वाला एक सक्षम, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनकर उभरा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अखंड भारत का सपना साकार होगा। मुख्य अतिथि गंगवा ने कहा कि स्वतंत्रता के इन सात दशकों में भारत ने एक बड़ी दूरी तय की है। हमारे देश को विश्व समुदाय को लोकतंत्र की वास्तविक क्षमता से परिचित कराने का श्रेय जाता है। केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर ने कहा कि कोरोना काल में भारत ने पूरी दुनिया में मिसाल कायम की है। विश्व संवाद केंद्र हरियाणा के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है। उन्होंने हरियाणा के गौरवशाली इतिहास के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय,भोपाल के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि जी-20 की अहमियत के बारे में लोगों को जागरूक करने में मीडिया की अहम भूमिका हो सकती है कार्यक्रम के अंत में गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के संवाद सत्र आयोजित किया जाना आज के दौर की आवश्यकता है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से हर क्षेत्र के विशेषज्ञ और अनुभवी लोग अपने विचार साझा करते हुए विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करते हैं। कुलपति ने इस दो दिवसीय राष्ट्रीय मीडिया संवाद में भाग लेने के लिए माननीय अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर देश भर से पहुंचे पत्रकार, लेखक और अन्य बुद्धिजीवी वर्ग के अलावा प्राध्यापक, अधिकारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।