Sonu Nigam: कोलकाता में लाइव परफॉर्म करेंगे सोनू निगम
गायक केके के दुखद निधन ने एक बार फिर भीड़भाड़ वाले स्थानों में लाइव शो के मैनेजमेंट के स्तर पर सबका ध्यान आकर्षित किया है। जिसकी वजह कलाकार, सुरक्षा कारणों की वजह से कोलकाता में लाइव शो करने को लेकर संशय की स्थिति में हैं।

स्टेबिन बेन, अरमान मलिक और कुछ अन्य गायकों इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए, आयोजकों को कार्यक्रमों के दौरान कलाकार की सुरक्षा और उसकी सुख-सुविधा सुनिश्चित करने को कहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि केके मौत विवाद के बीच सोनू निगम कोलकाता में लाइव परफॉर्म करने जा रहे हैं। हालांकि, इन सभी सुरक्षा चिंताओं और केके विवाद के बीच भी कोलकाता के आयोजकों को भरोसा है कि चीजें जल्द ही सुधर जाएंगी। केके को कोलकाता लाने वाले कार्यक्रम के आयोजक तोचन घोष कहते हैं कि कलाकारों की सुरक्षा और भलाई हमेशा कोलकाता की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। और अब खबर आ रही है कि सभी नकारात्मक बातों को दरकिनार करते हुए सोनू निगम ने जुलाई में कोलकाता में प्रोग्राम करने का फैसला किया है। मशहूर गायक की तोचन के साथ शुरुआती बातचीत हो चुकी है।