महिला क्रिकेट टीम कप्तान शेफाली के परिजनों से मिलकर बधाई दी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने।

Girish Saini Reports

महिला क्रिकेट टीम कप्तान शेफाली के परिजनों से मिलकर बधाई दी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने।

रोहतक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारतीय महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम द्वारा टी-20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने महिला क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के निवास स्थान पर जाकर परिजनों को बधाई दी तथा परिवार का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि शेफाली वर्मा के नेतृत्व में महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 विश्व कप में जीत दर्ज कर प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन किया है। उन्होंने गांव ब्राह्मणवास निवासी टीम की खिलाड़ी सोनिया को भी बधाई दी है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार सुबह महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा के निवास स्थान पर पहुंच उनके परिजनों को मिठाई खिलाकर बधाई दी। शेफाली के परिजनों ने घर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान शेफाली वर्मा के दादा संतलाल वर्मा, पिता संजीव वर्मा, माता प्रवीण बाला, भाई साहिल, बहन नैंसी वर्मा, दादा सतबीर बिसम्बर लाल व सतपाल वर्मा, ताऊ रविंद्र वर्मा व सतीश वर्मा, ताई सुशीला व सुदेश तथा चचेरे भाई अंकित, मिंकू, शिवम, अमन, अभिषेक, सुभाष व साधुराम सहित अन्य परिजन मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार टी-20 महिला विश्व कप विजेता बनकर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि शेफाली वर्मा का परिवार वर्तमान में रोहतक में रह रहा है, जबकि मूलरूप से यह परिवार बनियानी गांव से है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों का पूरा मान-सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट टीम ने जिला के ब्राह्मणवास गांव की खिलाड़ी सोनिया भी शामिल है। टीम की सभी खिलाडिय़ों ने देश के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्व कप में विजय हासिल की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अंडर-19 की यह सभी खिलाड़ी सीनियर टीम में भी भविष्य में देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। गौरतलब है कि टी-20 विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम को 7 विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती। फाइनल मैच में टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने एक विकेट हासिल करते हुए 15 रन की पारी खेली। उन्होंने शानदार कप्तानी करते हुए टीम को जीत दिलाई। इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवर में 68 रन ही बना सकी। भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 14वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार ग्रोवर, उपायुक्त यशपाल, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर राजकुमार कपूर, भाजपा जिलाध्यक्ष अजय बंसल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे