अंतर महाविद्यालय बेसबॉल स्पर्धा का खिताब लाल नाथ हिंदू कॉलेज के नाम।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय अंतर महाविद्यालय बेसबॉल स्पर्धा संपन्न हुई। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एमडीयू के खेल निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल मौजूद रहे। पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि यह महाविद्यालय बुजुर्गों का लगाया वह वट-वृक्ष हैं, जिसकी खुशबू अब चारों ओर फैल रही है। उन्होंने स्पर्धा के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय के स्टाफ व सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल ने कहा कि इस महाविद्यालय ने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद स्पर्धाओं में भी अपना एक अलग स्थान बनाया है। हिंदू संस्था के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगड़ा ने कहा कि ज्ञान को जीवन में उतारने के लिए स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मस्तिष्क का होना जरूरी है। पूर्व प्रधान राजेश कुमार सहगल तथा प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने भी विजेता टीम के खिलाडियों को बधाई दी। मंच संचालन डॉ. अंजू देशवाल व डॉ. रजनी कुमारी ने किया। इस मौके पर अश्वनी खुराना, गुलशन ढल, जितेंद्र मेहता, श्याम कपूर, अजय निझावन, गुलशन धींगड़ा, वीरेंद्र दुआ, डॉ. हितेश ढल, डॉ. प्रदीप, डॉ. वीरेंद्र बलोदा, मौसम, डॉ. नीलम मग्गू, अनिला बठला, डॉ. शिखा, वंदना, राजेश, डॉ. संदीप, डॉ. हरदीप आदि मौजूद रहे। स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे- प्रथम स्थान - श्री लाल नाथ हिंदू कॉलेज, रोहतक द्वितीय स्थान - यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट, एमडीयू, रोहतक तृतीय स्थान - आल इंडिया जाट हीरोज मेमोरियल कॉलेज, रोहतक सांत्वना पुरस्कार –अग्रवाल कॉलेज बल्लबगढ़, फरीदाबाद