एमडीयू में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 16 से।
Girish Saini Reports

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल एण्ड इकोनोमिक चेंज के तत्वावधान में 16 जनवरी से साइको-सोशल-इकोनोमिक चेंज: एजेंसिज एण्ड पॉथवेज टू आत्मनिर्भर भारत विषयक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी शुरू होगी। इस संगोष्ठी के निदेशक सीआरएसआई प्रो. इंद्रजीत ने बताया कि ये संगोष्ठी फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के सेमिनार हॉल में सुबह 10 बजे से शुरू होगी। इंडिया फाउंडेशन के निदेशक कैप्टन आलोक बंसल उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राजबीर सिंह करेंगे। इस संगोष्ठी के पहले दिन की-नोट स्पीकर पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की सेवानिवृत प्रोफेसर डा. वंदना शर्मा तथा यूनिवर्सिटी ऑफ मलेशिया के प्रोफेसर डा. बालन रथाकृष्णन होंगे। इस तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन तथा ऑफलाइन) में किया जाएगा, जिसके तहत 18 तकनीकी सत्रों का आयोजन होगा। इस संगोष्ठी में लगभग 250 डेलीगेट्स शिरकत करेंगे।