अभिमन्यु ईश्वरन कौन हैं
DEEPTI SHARMA REPORT

उत्तराखंड के युवा क्रिकेटर अभिमन्यु ईश्वर को बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ के लिए भारतीय टेस्ट टीम में कप्तान रोहित शर्मा की जगह शामिल किया गया है. उनके चयन से उत्तराखंड में खेल प्रेमी बेहद ख़ुश हैं. 28 साल के अभिमन्यु ईश्वरन दाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं और ज़रूरत पड़ने पर लेग ब्रेक गुगली गेंदबाज़ी भी कर लेते हैं. हालांकि पहले टेस्ट मैच में उन्हें मौक़ा नहीं मिला. अब दूसरे टेस्ट मैच की अंतिम एकादश में उन्हें मौक़े का इंतज़ार है. अभिमन्यु की कामयाबी के पीछे पिता आरपी ईश्वरन का अहम योगदान रहा है. पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट रहे ईश्वरन ने अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए अकाउंटेंसी का काम छोड़कर क्रिकेट कोचिंग का काम शुरू कर लिया और उन्होंने बेटे को कामयाब क्रिकेटर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.