नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना के बाद का हाल

palak sharma report

नेपाल के पोखरा में विमान दुर्घटना के बाद का हाल

नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के क़रीब यती एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. ये विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था. नेपाली आर्मी के प्रवक्ता रति कृष्णा प्रसाद भन्डारी ने जानकारी दी है कि दुर्घटनास्थल से अब तक 40 शवों को निकाला जा चुका है. उन्होंने कहा, "विमान पोखरा हवाईअड्डे से डेढ़ किलोमीटर दूर सेती नदी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. 120 रेंजर्स और क़रीब 180 जवानों को राहत कार्य के लिए लगाया गया है. विमान में आग लग गई है जिसे बुझाने की कोशिश हो रही है."