छात्राओं को कम्युनिकेट विद कॉन्फिडेंस का मंत्र दिया सुनित मुखर्जी ने।
Girish Saini Reports

रोहतक। संचार कौशल में दक्षता कारपोरेट तथा जीवन में सफलता का रास्ता प्रशस्त करता है। कम्यूनिकेट विद कॉन्फिडेंस (आत्मविश्वास के साथ संप्रेषण) का मंत्र देते हुए बुधवार को ये उद्ग़ार महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में आयोजित विशेष व्याख्यान कार्यक्रम में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सहायक प्रोफेसर तथा विश्वविद्यालय के निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने व्यक्त किए। सुनित मुखर्जी ने एमकेजेके महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस व्याख्यान कार्यक्रम में ‘कम्यूनिकेशन स्किल्स फ़ॉर एचीविंग करियर गोल्स’ विषयक व्याख्यान दिया। सुनित मुखर्जी ने अपने व्याख्यान में छात्राओं को करियर लक्ष्य निर्धारित कर योजनाबद्ध तरीके से कड़ी मेहनत करने तथा करियर लक्ष्य हासिल करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि संचार कौशल में दक्षता के साथ न केवल सरकारी क्षेत्र बल्कि निजी तथा कारपोरेट सेक्टर में करियर बनाने की संभावनाओं की विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कंटेंट राइटिंग, ट्रैवल राइटिंग, हॉस्पिटैलिटी, हेल्थ कम्युनिकेशन, स्पोर्ट्स कम्युनिकेशन, पब्लिक रिलेशंस, इवेंट मैनेजमेंट, आदि में संचार विशेषज्ञों की जरूरत तथा संभावनाओं की जानकारी दी। व्याख्यान उपरांत छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी उन्होंने दिए। कार्यक्रम संचालन तथा स्वागत भाषण का दायित्व निर्वहन प्राध्यापिका सोफिया जाखड़ ने किया। एमकेजेके महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने बताया कि इस विशेष व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन छात्राओं के कौशल विकास तथा करियर जागरूकता के लिए किया गया। भविष्य में भी महाविद्यालय की छात्राओं के कैपिसिटी बिल्डिंग के लिए व्याख्यान तथा मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।